शुभम ! परीक्षा की पूरी तैयारी है ना ? शुभम का जवाब होता है "हांजी पापा "...
शुभम के पापा एग्जाम सेंटर के बाहर ये सोच कर रुक जाते हैं कि अभी 10 बजने में 10 मिनट हैं जब सब बच्चे अपनी अपनी क्लास में चले जायेंगे तो घर लौट जाऊँगा। तभी शुभम घबराया हुआ आकर कहता है "पापा एग्जाम एडमिट कार्ड तो घर पर ही रह गया...."
दोनों स्कूल टीचर के पास पहुँचते हैं, उनकी बात सुनकर मैम मुस्करा देती हैं और अपने फोल्डर में से शुभम की एडमिट कार्ड की सेकंड कॉपी निकाल कर शुभम को दे देती हैं...
शुभम के पापा टीचर का शुक्रिया अदा करते हैं और कहते हैं "मैम , शुभम अपने अति आत्मविश्वास की वजह से अपना एडमिट कार्ड भूल गया "। मैम शांत भाव से कहती हैं "कोई बात नहीं, शुभम टेंशन मत लो और पूरे विश्वास के साथ लगन से परीक्षा दो...गॉड ब्लेस्स..." ।
शुभम के पापा एग्जाम सेंटर के बाहर ये सोच कर रुक जाते हैं कि अभी 10 बजने में 10 मिनट हैं जब सब बच्चे अपनी अपनी क्लास में चले जायेंगे तो घर लौट जाऊँगा। तभी शुभम घबराया हुआ आकर कहता है "पापा एग्जाम एडमिट कार्ड तो घर पर ही रह गया...."
दोनों स्कूल टीचर के पास पहुँचते हैं, उनकी बात सुनकर मैम मुस्करा देती हैं और अपने फोल्डर में से शुभम की एडमिट कार्ड की सेकंड कॉपी निकाल कर शुभम को दे देती हैं...
शुभम के पापा टीचर का शुक्रिया अदा करते हैं और कहते हैं "मैम , शुभम अपने अति आत्मविश्वास की वजह से अपना एडमिट कार्ड भूल गया "। मैम शांत भाव से कहती हैं "कोई बात नहीं, शुभम टेंशन मत लो और पूरे विश्वास के साथ लगन से परीक्षा दो...गॉड ब्लेस्स..." ।
Comments
Post a Comment