किशन ने अपनी बीवी से तलाक के डेढ़ साल बाद घर वालों और दोस्तों द्वारा समझाने पर दूसरी शादी के लिए हाँ कर दी । एक सुशील लड़की के साथ रोका भी हो गया। काफी दिनों बाद किशन के मित्र मोहन का फ़ोन आया। मोहन ने पूछा "किशन भाई क्या बात हो गई आपने शादी के लिए बुलाया नहीं, कहीं दोस्तों को भूल तो नहीं गए थे और चुपचाप शादी तो नहीं कर ली ?" किशन ने कहा " नहीं भाई ऐसी बात नहीं है, मैंने उस लड़की को मना कर दिया है। मोहन ने पूछा "क्यों ?" किशन ने कहा " यार बेटे ने मुझे कहा की पापा अगर मम्मी ने दूसरी शादी कर ली तो मैं आपके पास आ जाऊँगा क्योंकि मैं आपके सिवा किसी और को पापा नहीं कह सकता, प्लीज पापा आप किसी और से शादी मत करना। ...
कर्ण ने अर्जुन से कहा कि आपने जो मेरा कार्य सम्पन्न किया है उसका मेहनताना आप मेरे मित्र दुर्योधन से ले लीजिए। अ र्जुन ने कर्ण से कहा कि प्रिय कर्ण आप मेरे भाई दुर्योधन के मित्र होने के नाते मेरे भी मित्र हुए, और उम्र में मुझसे बड़े होने के नाते मेरे लिए आदरणीय भी हैं। अर्जुन ने कर्ण से आगे कहा कि आपने चार माह पूर्व भी मुझे इस कार्य हेतु बुलाया था, पर मैंने आपसे अनुग्रह किया था कि कृप्या पहले आप भाई दुर्योधन से अनुमति दिलवा दें, क्योंकि भाई दुर्योधन मुझसे किसी कारणवश नाराज़ चल रहे हैं, तब आपने मुझे बताया था कि भाई दुर्योधन मेरे द्वारा आपका कार्य करने की अनुमति नहीं दे रहे। अर्जुन ने कर्ण से आगे कहा कि अब चार महीनों बाद आपने मुझे यह कहकर बुलाया कि आपने दुयोधन से कार्य हेतु अनुमति ले ली है और पारिश्रमिक भी तय कर लिया था। अबकी बार मै आपके अनुरोध पर आपके विनम्र स्वभाव को देखते हुए आपकी सहायता हेतु आपके कार्यस्थल पर दो दिन परिश्रम करता हूँ। तो इस स्थिति में मुझे पारश्रमिक भाई दुर्योधन से क्यों लेना चाहिए ? अर्जुन ने कर्ण से आगे कहा कि मैं तो आपके कार्यस्थल पर कार्य करने हेतु इस लिए भी तै...
Comments
Post a Comment