Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2019

AUTHORITY OF MOTHER करुणा का अधिकार (हक़)

करुणा ने बेटे अमृत और बहु अम्बुदा को अपने गहने दिखाते   हुए अपनी इच्छा भी जाहिर कर दी कि   यह आभूषण (जो मात्र 3 % ही था) अपनी बेटी को दे दूंगी।   तीसरे दिन घर की अलमारी से सारे 100 % आभूषण गायब थे। नौकरानी का 3 बार रिमांड हुआ तीनों बार उसकी स्टेटमेंट एक ही थी... केस रफादफा हो गया।   करुणा ने शादी के 17   साल बाद पति के देहान्त के बाद अपनी नौकरी के दम पर अपने शरीर को कष्ट देकर बच्चों को पढ़ाया और शादियाँ कीं और बाकि जमापूँजी से ये आभूषण भी तैयार किये। अपनी मेहनत के पैसों को किस तरह से खर्च करना है इस का हक़ करुणा से छीन लिया गया था... karuna ne bete amrt aur bahu ambuda ko apane gahane dikhaate hue apanee ichchha bhee jaahir kar dee ki yah aabhooshan (jo maatr 3 % hee tha) apanee betee ko de doongee. teesare din ghar kee alamaaree se saare 100 % aabhooshan gaayab the. naukaraanee ka 3 baar rimaand hua teenon baar usakee stetament ek hee thee...kes raphaadapha ho gaya. karuna ne shaadee ke 17 saal baad pati ke dehaant ke baad apanee naukar...

Reaction (रिश्तों में प्रतिक्रिया)

करतार के बच्चों की शिकायत ये थी "कि दादी माँ तायाजी के बच्चों की हर डिमांड पूरी कर देती हैं और हमें नज़रअंदाज़ कर देती हैं"... करतार भी बच्चों की बातों से प्रभावित था और अपनी माँ से दूरी बनाने लगा । करतार के दोस्त मोहन ने करतार को समझाया कि माँ बाप के लिए सभी बच्चे एक समान होते हैं बस कहीं कहीं माँ बाप उस बच्चे की कुछ ज़्यादा मदद कर देते हैं जिसका जीवन स्तर बाकी बच्चों से निम्न होता है...अगर करतार आज इस सच्चाई को अपने जीवन में स्वीकृति दे देता है और माँ के निर्णय का आदर करता है तो कल उसके बच्चे भी उसके कार्यों का आदर करेंगे...